Skip to main content

राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना

 राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)एक राजस्थान सरकार का आयोग है। जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओँ का आयोजन करती है। इसके माध्यम से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आर.ए.एस), राजस्थान पुलिस सेवा (आर.पी.एस) तथा राजस्थान तहसीलदार सेवा (आर.टी.एस) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियोँ का चयन किया जाता है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की स्थापना व् इतिहास
राजस्थान में योग्य लोक सेवको की भर्ती करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 20 अगस्त 1949 में की गयी थी . लोक सेवा आयोग का गठन मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 21 के अनुसार किया गया है

राजस्‍थान के तत्‍कालीन मुख्‍य न्‍यायाधीरा सर एस.के. घोष को अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया । तत्‍पश्‍चात श्री देवीशंकर तिवारी एवं श्री एन.आर. चन्‍दोरकर की नियुक्‍ती सदस्‍यों के रूप में एवं संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्‍य श्री एस.सी. त्रिपाठी, आई.ई.एस की नियुक्‍ती अध्‍यक्ष के रूप में की गयी ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

test quiz

1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ? (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य प्रान्त (D) बंग प्रदेश राजपूताना Show/hide